फिर सिंगरौली के शा.माध्य.शाला पिपराझांपी के 11 बच्चे हुये बीमार,बच्चो को अस्पताल मे कराया गया भर्ती।
सिंगरौली। जिले के शा.माध्य.शाला पिपराझांपी मे फिर अचानक 11 बच्चे बीमार हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कुछ दिनो पहले भी इसी स्कूल मे लगभग दर्जनो बच्चे बीमार हो गये थे जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार शा.माध्य.शाला पिपराझांपी मे फिर अचानक 11 बच्चे बीमार हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की सोमवार को शा.माध्य.शाला पिपराझांपी मे क्लास 8वी के छात्रो को अचानक चक्कर आने लगा और बच्चे क्लास रूम मे छात्र-छात्रये गिर गये। सूचना मिलते ही मौके पंहुंचे एसडीएम सृजन बर्मा,डीईओ एसबी सिंह एंव नायब तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने छात्रो को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। छात्र सुष्मिता वर्मा र्कक्षा 8, अर्चना बसोर कक्षा 8, मानसी यादव कक्षा 8, तारावती बैस कक्षा 8, प्रियंका कक्षा 8, आरती कक्षा 8, खुशबू कक्षा 8, कृष्णा शर्मा कक्षा 8, अमित शर्मा कक्षा 8, प्रमिला पाल कक्षा 5, छाया शर्मा कक्षा 2 को भर्ती कराया गया है। सभी बच्चो की हालत समान्य है। आपको बता दे की कुछ दिनो पहले ही इसी स्कूल के लगभग 19 बच्चे अचानक स्कूल मे बीमार हो गये थे जिनको उपचार के अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।