श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई।

वाराणसी। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र मे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिससे । हादसे मे बस का दूसरा चालक सागर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र मे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिससे कई लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की 17 दिसंबर को 50 श्रद्धालुओं बस मे सवार होकर दर्शन और भ्रमण के गये हुये थे जहां सभी श्रद्धालुओं पहले पुष्कर गये उसके बाद जयपुर, मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार होते हुए अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में श्रद्धालुओं को दर्शन और भ्रमण कराने के बाद वह उन्हें लेकर बीती रात में अयोध्या से वाराणसी के लिए रवाना हुये थे की रास्ते मे बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे मे बस का दूसरा चालक सागर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।