न्यूजमध्य प्रदेश
दामाद ने अपने ही ससुर को पत्थरों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार।
सीहोर। जिले मे आपसी विवाद को लेकर दामाद ने अपने ही ससुर को पत्थरों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कानसिंह बारेला निवासी ग्राम आमाझिरी और उसके दामाद गेंदालाल मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की गेंदालाल ने अपने ससुर को पत्थरों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमॉडम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश मे जुट गई थी। आरोपी गेंदालाल पिता चतरसिंह बारेला निवासी आमाझिरी की तलाश मे जुटी पुलिस ने आरोपी गेंदालाल को 24 घंटो के अंदर जंगल से दबोच लिया है एंव जांच मे जुट गई है।