मड़ई में आग लगने से गैस सिलिंडर फटा,मासूम बच्चे की मौत।

मऊ। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में मड़ई में आग लगने से गैस सिलिंडर फट गया जिससे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में मड़ई में आग लगने से गैस सिलिंडर फट गया जिससे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई। आग बुझाने का लोग प्रयास करते इससे पहले ही वहां रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया जिससे रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का बेटा रोहित आग की लपेटो मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
GjWa JAFzAR mNiqKh