जनमन अभियान के सभी विंदुओ को सेचुरेशन स्तर पर पहुचाना हमारी प्राथमिकता हैः-प्रभारी कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया की जन मन अभियान के सभी विंदुओ को सेचुरेशन स्तर पर पहुचाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही स्व रोजगार योजनाओं में गति लाकर दिए गये लक्ष्यो को निर्धारित समय सीमा प्राप्त कर हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाये।
श्री गजेन्द्र ने कहा कि पीव्हीटीजी बसाहटो में स्थित प्रत्येक घर में नल के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध करायें तथा। जनमन अभियान के तहत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य समय सीमा पूर्ण कराये साथ ही यह सुनिश्चित करे कि आयुष्मान कार्ड से कोई पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना से वंचित न रहे। प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दियें कि पीव्हीटीजी बसाहटो में स्थल चिन्हित कर सर्व सुविधायुक्त केन्द्रो एवं छात्रावास भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करे। उन्होंने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि बैगा जन जाति के रोजगार एवं सास्कृतिक उत्थान के लिए विशेष रोजगार शिविर के साथ ही कैरियर काउसलिंग शिविरो का आयोजन करे।
प्रभारी कलेक्टर ने स्वारोजगार योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ अपने अपने विभागो से संबंधित स्वा रोजगार योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें साथ ही आवेदन जो बैंको में लंबित है हितग्राही एवं बैको से समन्वय बनाकर योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लोगो डब्ल्यूजीएफ के माध्यम से प्रशिक्षण मिला हुआ उनसे सम्पर्क कर एक्टीव प्रकरणो की संख्या लक्ष्य अनुरूप बढ़ाए और साथ ही यह सुनिश्चित करे कि लक्ष्य अनुसार जिन माता एवं शिशुओं को गोद लिया गया है उनको सही मात्रा में पोषण उपलंब्ध कराये ताकि वे स्वाथ्य रहे।