बेखौफ बदमाशो ने एक ही परिवार के 4 युवकों की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या।

जबलपुर। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी गाँव में बेखौफ बदमाशो ने एक ही परिवार के 4 युवकों की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या कर दिया है। उक्त मामले मे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी गाँव में नृशंस हत्याकांड गांव के ही हथियारबंद लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के 4 युवकों की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या कर दिया है। बताया जाता है की सतीश व मनीष किसी काम से घर से निकले हुये थे जब वे लोग राजमार्ग पर पहुचे जहां कालु साहू, दिजू साहू पप्पू, मनोज, चंदू साहू, प्रदीप, लाली, गुहा आदि ने उनलोगों को घेर लिया और हमला कर दिया जैसे ही हमले की जानकारी समोर, अनिकेत, मुकेश और विपिन दुबे को लगी तो वह लोग बचाने के लिए पहुच गये। आरोपियों ने सभी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मौके पर सतीश, मनीष और अनिकेत की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल समीर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घायल मुकेश व विपिन दुबे को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीधन डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों के परिजनों को 50 हजार की सपचता राशि देने की घोषणा की है।