सासन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा।

सिंगरौली। जिले के सासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा एंव उनकी टीम ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ने मे सफलता हाथ लगी है।
सासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम टुसाखाड़ म्यार नदी से एक व्यक्ति बिना नंबर का स्वराज ट्रैक्टर नीले रंग का मॉडल 735 में अवैध रूप से रेत लेकर ग्राम शासन बस्ती के तरफ जाने वाला है सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम शासन शासकीय हाई स्कूल के पास पहुंचकर ट्रैक्टर को रोककर चालक से नाम पता पूछा गया और रॉयल्टी मांगी गई जो नहीं होना बताया चालक अपना नाम लक्ष्मण साहू उम्र 40 वर्ष निवासी शासन थाना बैढ़न पता बताया रेत से लोड ट्रैक्टर ट्राली गवाह के समक्ष ट्रैक्टर को जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कियान एंव आरोपी के विरुद्ध मायनिंग अधिनियम के तहत अपराध धारा 303,(2), 317,(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम 1952 के तहत कार्यवाह किया।
उक्त कार्यवाही में सराहनी भूमिका लेखचंद डोहर प्रधान आरक्षक संतोष साकेत, मुनेंद्र मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र सिंह कश्यप का योगदान रहा!