नेशनल न्यूजन्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

एमपी मे बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े दुल्हन का किया अपहरण।

मध्यप्रदेश। एमपी मे बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हो गये है की बिना किसी डर के बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है ऐसा ही एक मामला एमपी के गुना जिले मे बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े दुल्हन का अपहरण कर लिया है और दूल्हा सहित कई लोगो को बेरहमी से कुटाई किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले के नेशनल हाइवे पर 8 से 10 बदमाशों ने दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण कर लिया। बताया जाता है की राजस्थान के सवाई माधौपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी। रविवार सुबह 8.30 बजे लड़की पक्ष ने विदाई की रस्म अदा की। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर सवाई माधौपुर के लिए रवाना हो गया। अशोकनगर से निकलते ही ग्राम रातीखेड़ा के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 7 से 8 युवाओं ने विक्रम की बारात को रोकने का प्रयास किया, जिन्हें नजर अंदाज कर बाराती गुना जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। यहां से नेशनल हाइवे 46 के रास्ते सवाई माधौपुर जाने के दौरान धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम दुनाई में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूल्हे के वाहन को ओवर टेक कर लिया। इसके बाद बदमाशो ने गाड़ी से उतरे और दूल्हे की कार के शीशे तोड़कर उसमें बैठे दूल्हा विक्रम सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगे और कार में बैठी दुल्हन को स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर हाइवे के रास्ते ही भाग निकले। घटना के तुरंत बाद दूल्हा धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई चौकी पहुंच गया, जहां से पुलिस की 3 टीमें अपहरणकर्ताओं का पीछा करने के लिए रवाना हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button