कमिश्नर ,प्रभारी आई.जी. कलेक्टर एवं एस.पी. के द्वारा त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए किया गया फ्लैग मार्च।

सिंगरौली। जिले के प्रवास पर आए हुए रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बी एस जामोद एवं प्रभारी आई.जी साकेत प्रकाश पाण्डेय के द्वारा राजस्व के अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को होली एवं रमज़ान के त्यौहार में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु समन्वय बनाकर क्षेत्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिए गए।
संयुक्त रूप से कमिश्नर ,प्रभारी आई.जी. ,कलेक्टर एवं एस.पी. के द्वारा त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जियावन थाना अंतर्गत के ग्राम खड़ौरा ,देवगवां ,झखरावल ,उमरहर, ईटार, सुपेला ,धनहा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मानने का दिया संदेश दिया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एस डी एम राजेश शुक्ला , अखिलेश सिंह, सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों कर्मचारी संलीन रहे।