न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह गिरफ्तार।

सिंगरौली। जिले मे धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार हुये आरोपी लोगो को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करते थे। आरोपी के पास से धर्म की पुस्तकों सहित अन्य आपत्तिजनक कागजात बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम करसुआ राजा मे धर्म परिवर्तन कराने का एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल माड़ा पुलिस ने छापेमारी किया तो पुलिस को सभा मे लगभग 50 से अधिक लोग मौजूद मिले जहां धर्म से संबंधित पुस्तकें भी बरामद हुई। पुलिस ने अरविंद साकेत उम्र 46 वर्ष निवासी कर्मुआ राजा और कमलेश साकेत उम्र 48 वर्ष निवासी कोटिया को गिरफ्तार कर पूछताछ मे जुट गई है। बताया जाता है की उक्त गिरोह द्वारा पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करते थे।