अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र और ससुर की मौत।

नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र और ससुर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सुआतला थाना क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र और ससुर की मौत हो गई है। बताया जाता है की उदयपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बूढा गांव निवासी केशव धानक उम्र 30 साल ,मोहित उम्र 05 साल पिता केशव धानक ,ससुर प्रभु धानक उम्र 50 साल एंव उसकी बेटी संध्या धानक उम्र 12 साल सभी बाइक से राजमार्ग की ओर किसी काम से जा रहे थे की रास्ते मे सुआतला थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे केशव धानक, मोहित धानक एवं प्रभु धानक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 12 साल की संध्या धानक गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची सुआतला पुलिस ने तीनों शवो का पंचनामा तैयार कर शवो को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।