इस हवाई अड्डे पर 500 रुपये मे मिलता है एक केला और 2100 का बर्गर!

नेशनल। एक साधारण केला जिसकी कीमत भारत में आमतौर पर 40 से 80 रुपये दर्जन होती है वही केला आपको किसी एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा रुपये में मिल सकता है? ऐसा ही एक मामला सामने आया है तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट से जहां एक केले की कीमत करीब 565 रुपये बताई गई है।
तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक केले की कीमत करीब 565 रुपये बताई गई है। इस्तांबुल एयरपोर्ट पर सिर्फ केले ही नहीं बल्कि अन्य सामान्य खाद्य पदार्थों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। । एयरपोर्ट्स पर पानी की बोतल, चाय, कॉफी, सैंडविच, स्नैक्स जैसी रोजमर्रा की चीजें भी बाजार की तुलना में 2-3 गुना महंगी होती हैं। कई बार यात्रियों को मजबूरी में इन चीजों को ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ता है। इस एयरपोर्ट पर 5 पाउंड (यानि 565 रुपये) में एक केला, और 2100 में बर्गर बेच रहे हैं. वहीं, बीयर 1700 में दे रहे हैं, जैसे कोई अमृत का घूंट हो।