सिंगरौली मे असुरक्षित बेटियाँ! यात्री बस में एक युवती के साथ छेड़छाड़।

सिंगरौली। जिले मे बेटियाँ असुरक्षित है यहां बेखौफ दरिंदे आये दिनो दुष्कर्म जैसी वरदातों को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे है और पुलिस जिले मे रेप जैसी घटनाओ पर अंकुश नही लगा पा रही है! फिर एक बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश मे आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा से चलकर वैढ़न आने वाली यात्री बस में सवार एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है की गौतम ट्रेवल्स बस रीवा से वैढ़न आ रही थी जैसे ही बस बरगवां क्षेत्र मे पहुची तभी कंडक्टर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सीट पर बैठी युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बस जब वैढ़न बस स्टैंड पर पहुंची तो बस उतरने के बाद पीड़िता ने कोतवाली मे जाकर शिकयात दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी बरगवां थाने भेज दी है। उक्त मामले मे बरगवां पुलिस जांच मे जुट गई है।