शासकीय महाविद्यालय मे धूम धाम से मनाया गया लाडली उत्सव पर्व।

सिंगरौली। जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, नगर पालिका निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुयें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सिंगरौली जिले में लाभान्वित लाडली लक्ष्मी बालिकाओं की संख्या एवं छात्रवृत्ति प्राप्त बालिकाओं की संख्या तथा लाडली लक्ष्मी योजना के परिणाम स्वरूप क्या परिवर्तन आया उसके संबंध में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सिद्दीकी जी द्वारा भारतीय समाज में बालिकाओं की सर्वोच्चता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथ ही जिले में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित किए जाने वाली दो बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं विधायक निधि से ₹10000 -10000 राशि देने की घोषणा की गई