ट्रेन की चपेट में आने से एक 19 साल की छात्रा की मौत।

विदिशा। जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 19 साल की छात्रा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 19 साल की छात्रा की मौत हो गई है। बताया जाता है की बीना निवासी छात्रा भूमि यादव विदिशा के सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा भूमि यादव कॉलेज अटेंड करने के बाद अपने घर बीना वापस जा रही थी भूमि ने पहले अपने दोस्तों को प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया जब दोस्त उसे ऊपर खींच रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट मे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।