10वी मे सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने दसवीं में किया टॉप एंव 12वी मे सतना की बेटी प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप।

मध्यप्रदेश। सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने दसवीं में टॉप किया। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले। वहीं 492 अंक पाकर प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया, जोकि सतना की रहने वाली हैं। एमपी बोर्ड के दसवीं का 76.22 प्रतिशत और 12वीं का 74.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जीतू पटवारी ने x पर पोस्ट किया है की मप्र बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जिन विद्यार्थियों के परिणाम मन मुताबिक नहीं आए वे निराश ना होकर पूरी ऊर्जा के साथ पुनः प्रयास में लगें, सफलता ज़रूर मिलेगी।
सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जायसवाल (500 में से 500 अंक)
सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने दसवीं में टॉप किया। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले। वहीं 492 अंक पाकर प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया, जोकि सतना की रहने वाली हैं। एमपी बोर्ड के दसवीं का 76.22 प्रतिशत और 12वीं का 74.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूं। आज मन गदगद है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 10वीं ओर 12वीं में फिर बेटियों ने बाजी मारी है। बेटियां हमारा, मान, सम्मान और गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड टूटा है। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 500 नंबर मिले हैं। इसी तरह 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर पहले और मंडला दूसरे स्थान पर है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने छात्रों और शिक्षकों को रिजल्ट की बधाई दी।
मप्र बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जिन विद्यार्थियों के परिणाम मन मुताबिक नहीं आए वे निराश ना होकर पूरी ऊर्जा के साथ पुनः प्रयास में लगें, सफलता ज़रूर मिलेगी- जीतू पटवारी