जनपद सदस्य हर्षित की दरियादिली,गांवो के लोगो को हुई पानी की समस्या तो खुद के पैसों से बोरिंग करवाकर डलवा दिया हैंडपंप।

सिंगरौली। जिले के रजमिलान जनपद सदस्य हर्षित सिंह रिशु ने अनोखी मिशाल पेश करते हुए अपने जन्मदिन पर खुद के पैसों से बोरिंग करवाकर उसमें हैंडपंप डलवा दिया ताकि गांव के लोगों को पीने के लिए आसानी से पानी मिल सके और गाँव वालों को पानी की कोई समस्या ना हो। स्थानीय लोगो ने हर्षित सिंह रिशु का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
दरअसल अमित कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने रजमिलान जनपद सदस्य हर्षित सिंह रिशु को बताया था की मधुरा में गर्मी के सीजन में पानी की समस्या हो जाती थी। पानी के लिए गांव के लोगों को दूर जाना पड़ता है जिसपर समाजसेवी हर्षित सिंह रिशु ने अपने जन्मदिन पर केक काटने की जगह गांव में खुद के पैसों से बोरिंग करवाने का फैसला लिया और मशीन बुलवाकर मधुरा गांव स्थित सती दाई मंदिर परिसर में हैंडपंप खुदवाया ताकि गांव के लोगों को पीने के लिए पानी मिल सके। इस सराहनीय कार्य के लिए गांवो ने हर्षित सिंह रिशु का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
समाजसेवी हर्षित सिंह रिशु एक ऐसे व्यक्ति की है जो बिना किसी व्यक्तिगत लाभ की अपेक्षा किए लोगों के दुःख और दर्द में सहभागी होते हैं और हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। चाहे किसी गरीब परिवार की सहायता करनी हो, किसी जरूरतमंद को सहारा देना हो, अपने मित्रों और भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना हो, या किसी दुर्घटना में फंसे व्यक्ति की मदद के लिए दौड़ पड़ना हो समाजसेवी हर्षित हमेशा सबसे आगे रहते हैं।