आज मुख्यमंत्री लाडली बहनों के खाते ट्रांसफर करेंगे 24वीं किस्त।

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त आज सीधी जिले के मंझौली मे बहनों के खाते मे ट्रांसफर करेंगे। और सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों से सीधे संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री आज सीधी जिले से 24वीं किस्त के 1250 रुपए जारी करेंगे। और आज ही 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की भी राशि जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।इस दौरान सीएम बहनों से संवाद भी करेंगे और जिले वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे।
दरअसल लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी जिंदगी में आत्मनिर्भरता लाने के मकसद से इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर की जाती थी हालांकि लेकिन नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में कुछ प्रशासनिक कारणों से इस बार पैसे जमा होने में देरी हुई. हालांकि, मुख्यमंत्री पहले ही यह स्पष्ट कर चुके थे कि लाडली बहना योजना न केवल जारी रहेगी, बल्कि इसे और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।