24 लाख से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का प्रभारी मंत्री ने किया भूमि पूजन

सिंगरौली। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री माध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के ने कहाँ की भविष्य मे जल की सुनिश्चिता हेतु हम सभी को जन भागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण करना होगा एंव जल से जीवन है और जल ही कल है जल संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है पिछले कुछ वर्षो में जल स्तर में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण जल आपूर्ति प्रभावित हुई है।
ग्राम पंचायत खिरमा में जल गंगा सवर्धन अभियान अंतर्गत 24 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भूमि पूजन प्रभारी मंत्री के मुख्य अतिथि में एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में तथा सिंगरौली विधान सभा के विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल से जीवन है और जल ही कल है जल संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है पिछले कुछ वर्षो में जल स्तर में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण जल आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसके पूर्ति के लिए हम सब का दायित्व है कि अपने अपने क्षत्रों से संबंधित जल स्त्रोतो को चिन्हित कर इनकी साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करायें।
राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुयें कहा कि आज सिंगरौली जिले में जन भागीदारी के माध्यम से जल स्त्रोतो तालाब, नदी, कुआ, बावढ़ी आदि की साफ सफाई कराकर उनको पुर्नजीवित किया जा रहा है। साथ ही खेत तालाब अमृत सरोवरो के भी निर्माण कराये जा रहे है। उन्होने उपस्थित जन समूह को जल संरक्षण के लिए वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए सोकपिट, बोरी बंधन का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।