छात्रावास एवं आश्रम शाला के अधीक्षक एवं अधीक्षिका का प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। कन्या शिक्षा परिसर गड़ेरिया में जन जाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित छात्रावास एवं आश्रम शालाओं के अधीक्षक अधीक्षिकाओं के प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने निर्देश दिया की जन जाति वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए शासन द्वारा समय समय पर कई योजनाए संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधीक्षको को संबोधित करते हुयें कलेक्टर ने कहा कि जन जाति कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा संचालित छात्रावासो एवं आश्रमो में पदस्थ अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं का यह दायित्व है कि शासन के द्वारा प्रदाय की जा रही समस्त योजनाओं, सुविधाओं का लाभ सभी आवासीय बच्चो को मिले। उन्हे सुरंक्षा मिले उनका सारीरिक और मानसिंक विकास हो तथा आवासीय छात्रावास से बच्चो का भविष्य और अधिक उज्जवल हो। उन्होने कहा कि आप सब अपने दायित्वों कर्तव्यो का पूरी निष्ठा से पालन करे। उन्होने कहा विद्यार्थी कल्याण संबंधी ज्ञान से अवगत कराये। साथ ही बच्चो के छात्रावास में प्रवेश के बाद अधीक्षक बच्चो के माता पिता का सम्मान करे तथा अभिभावको भी छात्रा की गतिविधियो से अवगत कराये। कलेक्टर ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधीक्षक तथा अधीक्षिकओं को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधीक्षक अधीक्षिकाओं के साथ रूचिकर भोजन किया।