सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का तत्परता के साथ करे निराकरण- सीईओ

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया की सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन में लंबित 50 दिवस, 100 दिवस तथा समाधान विंदु में चिन्हित शिकायतो के निराकरण की प्रगति की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिए कि अभी भी कुछ जिलाधिकारियों के द्वारा लंबित शिकायतो के निराकरण में रूचि नही ली गई है। जिसके कारण जिले कि रैकिंग प्रभावित हो रही है। साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण कई विभागो के द्वारा समय पर नही किया जा रहा है जो अत्यन्त ही खेदजनक है उन्होने निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर लंबित शिकायतो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास एवं मुख्यमंत्री कार्यालय प्राप्त शिकायतो का भी निराकरण किया जाकर चाही गई जानकारी तत्काल भेजा जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान इस आशय के भी निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में समग्र आइडी नही बनने के कारण छोटे बच्चो के प्रवेश में कठिनाई हो रही हैं। आधार से समंग्र आईडी लिंक के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान छोटे बच्चो का समंग्र बनाया जाना सुनिश्चित करे ताकि बिना असुविधा के उनका विद्यालयो में प्रवेश हो सके।