न्यूजमध्य प्रदेश
जिला पुर्नवास केन्द्र द्वारा श्रृंगी ऋषि वृद्धा आश्रम मे 7 बुजुर्गों को सहायक उपकरणो का किया गया वितरण।

सिंगरौली। जिला पुर्नवास केन्द्र सिंगरौली द्वारा आज श्रृंग ऋषि वृद्धा आश्रम बरगवा में पहुचकर वृद्धा आश्रम निवास करने वाले 7 बजुर्गो के 8 सहायक उपकरणो का वितरण किया गया।
जिला पुर्नवास केन्द्र के सदस्यो द्वारा 1 नग श्रवण यंत्र, 1 नग बैसाखी तथा 6 नग स्टीक का वितरण किया गया। किट वितरित करके बुजुर्गों की सहायता करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह पहल समुदाय में वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के उनके चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। श्रवण यंत्रों का उद्देश्य श्रवण दोष वाले लोगों की सहायता करना है, जबकि बैसाखी तथा स्टीक का उपयोग उनके स्वास्थ्य की अधिक प्रभावी ढंग से निगरानी और प्रबंधन मे सहायक होगा।