सिंगरौली पुलिस ने वर्दी का किया अपमान,वर्दी को फाड़ा एंव पैरो से कुचला।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाने मे पदस्थ एएसआई विनोद मिश्रा ने वर्दी का अपमान करते हुये वर्दी को फाड़ दिया इतना ही नही एएसआई विनोद मिश्रा ने वर्दी को पैरो से कुचलकर वर्दी का अपमान किया है हालांकि वर्दी का अपमान करने वाले उक्त पुलिसकर्मी के ऊपर जिले के आला अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही नही किया है।
देखे एएसआई विनोद मिश्रा कैसे फाड़ रहा है अपनी वर्दी-
यह है पूरा मामला- सोसल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कोतवाली थाने मे पदस्थ एएसआई विनोद मिश्रा अपने पहने हुये वर्दी को टी आई के सामने फाड़ दिया एंव वर्दी को पैरो से कुचलता रहा। वायरल वीडियो 02 फरवरी 2024 पूर्व टी आई सुधेश तिवारी के कार्यकाल के समय का बताया जा रहा है। आपको बता दे की पूरा मामला वार्ड 41के गौतम बुद्ध नगर का है जहाँ पर एस आई विनोद मिश्रा का घर है वहां पर लम्बे समय से नाली नही होने की वजह से स्थानीय लोगों को खासतौर से वरसात के दिनों मे पानी निकासी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. जनता की मांग पर पार्षद ने निगामायुक्त व अन्य अधिकारियो को समस्या से अवगत कराकर उक्त बस्ती मे नाली निर्माण का टेंडर पास करवाया लेकिन एस आई श्री मिश्रा अपने घर के आगे से नाली नही बनाने देना चाहते थे मामला गरमानें के बाद आपसी सुलह समझौते व बीच का कोई सुलभ व सरल रास्ता निकालने हेतु 2फरवरी 2024 को टी आई के चैम्बर मे वैठे थे जहाँ अचानक आवेश मे आकर एएसआई ने अपना वर्दी निकाल कर वर्दी को फाड़ दिया और वर्दी को पैरो से कुचल दिया।
सुने उक्त मामले को लेकर पार्षद प्रतिनिधि अर्जुनदास गुप्ता ने क्या कहाँ-