तेज रफ्तार ट्रक यात्रियो से भरी ऑटो पर पलटा,07 लोगो की दर्दनाक मौत।

जबलपुर। जिले मे एक भिषड़ सड़क हादसे मे 07 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 10-11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और मुफ्त चिकित्सा उपचार की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रक यात्रियो से भरी ऑटो पर पलट गया जिससे 07 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले के झगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां मार्ग पर नुनजी गांव के पास यात्रियो से भरी ऑटो पर ट्रक पलट गया हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर सात लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया। एमपी के मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और मुफ्त चिकित्सा उपचार की घोषणा की है। मैं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं,”