पति, ससुर और ननद पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज।

मिर्ज़ापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक दहेज उत्पीड़न का मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक नवविवाहिता ने अपने पति, ससुर और ननद पर दहेज उत्पीड़न पर आरोप लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति, ससुर और ननद पर दहेज उत्पीड़न पर आरोप लगाई है। राजूपुर खरखसीपुर निवासी एक नवविवाहिता ने थाने मे पति, ससुर और ननद पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है। पीड़ित युवती के अनुसार उसकी शादी 30 अप्रैल को पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव निवासी राजीव सिंह से हुई थी। शादी के दूसरे दिन से ही पति राजीव शराब पीकर क्रूरता का व्यवहार करने लगा। वह पीड़िता के रोने पर उसके मुंह में कपड़ा और तकिया ठूंस देता था। ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और एसी की मांग कर रहे थे। पति राजीव सिंह, ससुर दशरथ सिंह और ननद निधि सिंह उसे जान से मारने की धमकी देते थे। ननद बालों को खींचकर मारती और ताने मारती थी। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।





