जियावन पुलिस ने अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को पकड़ा।

सिंगरौली। जिले के जियावन पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये देवसर महान नदी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर को घेराबंधी करके चालक सहित पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र के महान नदी से अवैध रूप से रेत चोरी-चुप्पे ले ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जियावन थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर बगैर नंबर का नदी से रेत लोड कर जा रहा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सहुआर के पास घेराबंदी करके ट्रैक्टर को रोक लिया और उसकी जांच की तो ट्राली में रेत लोड थी। पुलिस ने चालक शिवसागर रावत पिता रामजनम रावत उम्र 29 साल अकौरी निवासी रेत परिवहन से संबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया एंव ट्रैक्टर को जब्त कर थाने मे सुरक्षित खड़ा करवाया है।





