युवती का आरोप:भाजपा पार्षद ने बनाया बंधक, कपड़े फाड़े एंव निकाह का बनाया दबाव।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय युवती ने भाजपा पार्षद नईम खान पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने और निकाह के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पार्षद ने उसे चार दिनों तक अपने कब्जे में रखा। इस दौरान मारपीट की, उसके कपड़े फाड़े और धमकाया कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो घरवालों को झूठे मामलों में फंसा देगा।
पीड़िता के मुताबिक 4 सितंबर की रात पार्षद लगातार फोन कर परेशान करता रहा और जान देने की धमकी दी। 5 सितंबर को युवती जब उसके कार्यालय गई तो उसने उसे वहां बंधक बना लिया। निकाह के लिए दबाव बनाने के साथ ही मारपीट भी की गई। किसी तरह भागकर युवती बस में सवार हुई लेकिन रायसेन में पार्षद और उसके साथियों ने जबरदस्ती उसे बस से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान उसके कपड़े फाड़े गए और धमकी दी गई कि इसी हालत में घर लौटो। युवती ने आरोप लगाया कि मां के साथ जब वह कैंट थाने पहुंची तो पार्षद के दबाव में पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। अब उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।





