सिंगरौली में ऑनलाइन क्विज: 1065 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

सिंगरौली। जिले मे ज्ञान और उत्साह का रंगीन संगम देखने को मिला जब जिला खनिज प्रतिष्ठान ने पीएमकेकेवाई एवं डीएमएफ के 10 साल पूरे होने पर 16 सितंबर को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में शहर और गांव के लोग, स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिले में पीएमकेकेवाई एवं डीएमएफ के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित गतिविधियों के तहत जिला खनिज प्रतिष्ठान ने 16 सितंबर को एक अनोखा ऑनलाइन क्विज आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में शहर और गांव के लोग, स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 1065 प्रतिभागियों ने इस क्विज में अपनी बुद्धिमत्ता और जानकारी का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान कुलदीप, द्वितीय स्थान राजेश शुक्ला और तृतीय स्थान लकी मिश्र ने प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः 5100, 3000 और 2100 रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।





