सेवा पखवाड़ा में सांसद ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

सिंगरौली। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत डीडीआरसी केन्द्र में सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने युवाओं व नागरिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं, हम सबको मिलकर समाज को नशे से मुक्त करना होगा।” इसी अवसर पर दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और स्मार्ट कैन वितरित किए गए।
डीडीआरसी केन्द्र में सांसद सीधी-सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र ने उपस्थित जनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “युवा राष्ट्र की शक्ति है और राष्ट्र का विकास युवा शक्ति पर निर्भर करता है। हम न केवल स्वयं, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशे से मुक्त रखने का संकल्प लें।” सांसद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। कार्यक्रम में विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।





