न्यूजमध्य प्रदेश

पंडाल में मातम: नाचते-नाचते बुझ गई 19 बरस की ज़िंदगी।

खरगोन। दुर्गा पंडाल की गहमागहमी, ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘ओ मेरे ढोलना’ गीत पर थिरकते कदम… इसी बीच अचानक सब कुछ थम गया। भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी में रविवार रात 19 वर्षीय सोनम गरबा करते-करते गिर पड़ी और चंद ही पलों में उसकी सांसें थम गईं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी में दुर्गा उत्सव के दौरान रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही 19 वर्षीय सोनम की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ फिल्मी गीत “ओ मेरे ढोलना” पर नृत्य कर रही थी। नाचते-नाचते अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। पहले लोगों ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाया, मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मौके पर बुलाए गए डॉक्टर ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनम की शादी इसी साल मई में हुई थी। परिवार ने इसे सामान्य मौत मानकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और सोमवार सुबह गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button