शाहजहांपुर में बुखार का कहर: दो मासूमों की मौत, पांच बच्चे गंभीर
शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी कस्बे में एक ही परिवार में दो बच्चों की बुखार से मौत ने हड़कंप मचा दिया। रामू के पांच वर्षीय पुत्री किरन और सात वर्षीय पुत्र अजय कुमार दो दिन के भीतर बुखार से जीवन गंवा बैठे। परिवार के पांच अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से बीमार पाए गए।
सेहरामऊ दक्षिणी कस्बे के रामू परिवार पर बुखार ने अचानक हमला कर दिया। दो दिन के भीतर पाँच वर्षीय किरन और सात वर्षीय अजय की मौत हो गई। परिवार के पांच अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से बीमार हैं। सूचना मिलते ही एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और घर-घर जांच शुरू की। गंभीर स्थिति वाले बच्चों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिवार ने बताया कि किरन की अचानक तबियत खराब हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद अजय भी बुखार से पीड़ित हुआ, और निजी अस्पतालों में इलाज के बावजूद रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के घरों में भी जांच कर बुखार और सर्दी-जुकाम से प्रभावित लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।





