सिंगरौली के मेधावियों के लिए खुशखबरी — अब घर बैठे मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी!

सिंगरौली। जिले के मेधावी छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने शिक्षा विभाग की बैठक में निर्देश दिए कि आगामी वर्ष से सिंगरौली में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अब जिले के होनहार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि आगामी वर्ष से जिले में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कहा कि सिंगरौली के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधनों की जरूरत है। बैठक में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी छात्रवृत्ति प्रकरण लंबित न रहे, और यदि कहीं देरी हो रही है तो शिविर आयोजित कर तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूटी, साइकिल, गणवेश और पुस्तक वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि कोई भी छात्र वंचित न रहे। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विद्यालय समय पर संचालित हों, शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित रहें और विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। बैठक में विगत वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस बार का लक्ष्य 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करना है। इसके लिए कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त क्लासेस चलाई जाएंगी ताकि हर छात्र सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सके।





