वार्ड पार्षद की पत्नी की रहस्यमयी मौत — जहर खाकर दी जान

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना से जुड़े युवा भाजपा नेता लोचन खवसे की पत्नी हेमा खवसे ने शुक्रवार शाम को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें नागपुर रेफर किया गया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे नगर को स्तब्ध कर दिया है।
पांढुर्ना नगर की गलियों में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। हर किसी के लबों पर एक ही सवाल था — आख़िर हेमा ने ऐसा क्यों किया? युवा भाजपा नेता और पार्षद लोचन खवसे की पत्नी हेमा खवसे (28) ने शुक्रवार शाम को अपने घर पर ज़हर खा लिया था। परिजन उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर नागपुर रेफर किया गया। शनिवार शाम इलाज के दौरान हेमा ने दम तोड़ दिया। हेमा के निधन की खबर फैलते ही नगर में मातम छा गया। लोगों को यकीन नहीं हुआ कि हमेशा मुस्कुराने वाली हेमा अब इस दुनिया में नहीं रही। परिजनों के मुताबिक, आत्मघाती कदम के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं है। तीन साल पहले हुई शादी के बाद हेमा और लोचन की एक प्यारी सी बेटी है, जो अब अपनी मां को पुकार रही है। नागपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। महाराष्ट्र पुलिस की डायरी पांढुर्ना पुलिस को भेजी जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके।





