श्रद्धालुओं से भरी ऑटो नाले में पलटी, महिला समेत 2 की मौत, 9 घायल

कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। यह दर्दनाक घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र, नवशीलधाम चौकी के पास हुई। दुर्घटना के समय ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे। ऑटो पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। यह हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र, नवशीलधाम चौकी के पास हुआ। घटना के समय ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे। ऑटो पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 35 वर्षीय संता (पत्नी भागीरथ, निवासी मुक्तापुर, थाना गजनेर, कानपुर देहात) और 20 वर्षीय गोलू (वासी बीसलपुर सिकंदरा मंगलपुर, कानपुर देहात) को मृत घोषित किया। वहीं, अन्य 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों में मृतक महिला के तीन बच्चे, मां और बहन भी शामिल हैं।





