न्यायोत्सव अभियान के तहत विधिक जागरूकता मैराथन का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार खंडेलवाल के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव – विधिक सेवा सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शनिवार की सुबह जिला न्यायालय परिसर बैढ़न से विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मैराथन में न्यायिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय बैढ़न एवं खेल विभाग के छात्र-छात्राएं सहित न्यायालय के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर बिलौंजी मोड़ होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय सिंगरौली में समाप्त हुई। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अरविंद सिंह बैस ने प्रथम, चंदू वर्मा ने द्वितीय तथा राजबहोर कोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में कुमारी ललिता सिंह प्रथम, सुषमा बैस द्वितीय और रागिनी सिंह तृतीय रहीं। विजेताओं को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अतुल खंडेलवाल द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विधिक प्रदर्शनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। प्रधान जिला न्यायाधीश खंडेलवाल ने कहा कि “मैराथन का उद्देश्य जनता में विधिक जागरूकता बढ़ाना है। प्राधिकरण अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।” न्यायोत्सव अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में जिला जेल बैढ़न में स्वास्थ्य शिविर, तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में विधिक निबंध, क्विज, रंगोली एवं रोल प्ले प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।





