ठंड से बचाव के लिए आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध – नोडल अधिकारी

सिंगरौली। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने खुले में रहने वाले बेघरों के लिए विशेष व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देशों के अनुपालन में आश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
आश्रय स्थल के नोडल अधिकारी श्री अक्षत उपाध्याय ने बीती रात स्थल का निरीक्षण किया और वहां ठहरे लोगों से संवाद कर उनकी राय जानी। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल में रात्रि विश्राम के लिए आने वाले नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था, उच्च गुणवत्ता वाले कंबल और रजाइयां, तथा कमरों को गर्म रखने हेतु हीटर की सुविधा उपलब्ध है। नोडल अधिकारी ने आगे बताया कि स्नानागारों में भी गर्म पानी की व्यवस्था की गई है, जिससे ठंड के मौसम में नागरिकों को कोई असुविधा न हो। आश्रय स्थल एवं शौचालयों की नियमित सफाई कराई जा रही है ताकि परिसर स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। भोजन की सुविधा के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रामा सेंटर और दोपहर 1 से 3 बजे तक दीनदयाल चलित रसोई के माध्यम से बेघरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री उपाध्याय ने बताया कि हर रात 10 से 11 बजे के बीच आश्रय स्थल के कर्मचारी आसपास के क्षेत्रों में घूमकर खुले में सो रहे लोगों को आश्रय स्थल आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।





