मुड़वानी डैम के पास बड़ा हादसा: खाई में गिरे कोल वाहन में दो की मौत।

सिंगरौली। जिले के जयंत क्षेत्र में मुड़वानी डैम के पास सोमवार को कोयला परिवहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कोल ढुलाई कर रहा भारी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में वाहन के पटल में फंसे दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में कचनी निवासी चालक सूरज पाल और उसके मामा सुरेश पाल (निवासी बड़ोखर) शामिल हैं।
देखे वीडियो-
जिले के जयंत क्षेत्र में मुड़वानी डैम के पास सोमवार को कोयला परिवहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कोल ढुलाई कर रहा भारी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में वाहन के पटल में फंसे दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में कचनी निवासी चालक सूरज पाल और उसके मामा सुरेश पाल (निवासी बड़ोखर) शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत कर सुरेश पाल के शव को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। वहीं चालक सूरज पाल गहरे मलबे में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए राहत दल लगातार प्रयास कर रहा है।





