न्यूजमध्य प्रदेश

समयसीमा बैठक में कलेक्टर बैनल का सख्त रुख, दो अफसरों पर कारण बताओ नोटिस, एक का वेतन काटने के निर्देश

सिंगरौली।  कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित समयसीमा बैठक में कलेक्टर गौरव बैनल ने अनुपस्थित और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी रतिपाल ठाकुर और डीपीसी शिक्षा विभाग के आर.एल. शुक्ला के बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। इसी दौरान, सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में सुधार न लाने तथा पूर्व में नोटिस के बावजूद लापरवाही बरतने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री त्रिलोक सिंह वरकड़े के सात दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि समयसीमा बैठक शासन की प्राथमिकताओं से जुड़े मुद्दों पर निर्णय का महत्वपूर्ण मंच है। इसलिए अधिकारियों का समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि लंबित कार्यों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी सोशल मीडिया या प्रेस में प्रकाशित भ्रामक खबरों का तुरंत खंडन करते हुए वास्तविक जानकारी जनसंपर्क विभाग को उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने— आईटीआई प्राचार्य को रोजगार मेले में चयनित युवाओं की जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी कराने, कृषि विभाग को किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, नगर निगम को बंद स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने एवं अमृत योजना के क्षतिग्रस्त पाइप सुधारने, धान उपार्जन केंद्रों में नापतोल, नमी जांच, शुद्धता मशीन, पेयजल व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला शिक्षा अधिकारी को निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा में कलेक्टर ने लक्ष्य पूरा न करने वाले विभागों पर नाराज़गी जताते हुए तीन दिन में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुँचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button