सिंगरौली में सर्दी का असर, नर्सरी से 8वीं तक स्कूल अब सुबह 9 बजे से

सिंगरौली। जिले में बढ़ती ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार सिंगरौली जिले के सभी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं अब प्रातः 9 बजे से संचालित होंगी। यह आदेश 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी रहेगा और जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक स्तर तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगाई जाएंगी।
कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान के बीच सिंगरौली जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील फैसला लिया है। नन्हें कदमों को ठिठुरन से बचाने के लिए जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई का समय बदल दिया गया है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर 15 दिसंबर 2025 से अब कोई भी विद्यालय सुबह 9 बजे से पहले नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं करेगा। यह व्यवस्था शासकीय ही नहीं, बल्कि निजी, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगी। प्रशासन का मानना है कि सुबह के समय बढ़ती ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालती है। ऐसे में यह निर्णय सिर्फ समय बदलने का नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की चिंता को समझने का संकेत भी है। इस बदलाव से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि अभिभावकों को भी सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजने की चिंता से कुछ सुकून मिलेगा। जिले में इस फैसले को “संवेदनशील प्रशासन” की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत को भी उतनी ही अहमियत दी जा रही है।





