श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी,02 श्रद्धालु की मौत एंव 19 श्रद्धालु घायल।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस तमिलनाडु के रामेश्वरम में तीर्थ यात्रा के लिए जा रही थी जहां बस हादसे का शिकार हो गई जिससे 02 श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 19 श्रद्धालु घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं बस से तमिलनाडु के रामेश्वरम में तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थे जहां शनिवार को बस एक हादसे का शिकार हो गई। हादसे मे मध्यप्रदेश के उज्जैन एंव धार जिले की निवासी एक एक महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि अलग- अलग शहरों के 19 श्रद्धालु घायल हो गए है। बताया जाता है की बस मे कुल 21 श्रद्धालु थे। हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख प्रकट किया है। एंव मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2-2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस दुर्घटना का समाचार मिलते ही उज्जैन कलेक्टर और पुलिस प्रशासन से दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी को उज्जैन से मदुरै भेजा गया है।
मध्यप्रदेश से धार्मिक यात्रा पर रामेश्वरम गए श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है,दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं,बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें- सीएम डॉ. मोहन यादव