शादी न होने से नाराज बेटे ने माता-पिता को बेरहमी से पीटा।

गुना। जिले मे एक कलयुगी बेटे ने शादी न होने से नाराज होकर अपने ही माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित माता-पिता ने थाने मे शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के नारौनी रुठियाई मे एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योकि माता-पिता ने उसके छोटे भाई की तो शादी करा दी लेकिन उसकी नही करा रहे थे। पीड़िता नन्नूलाल ओझा ने अपनी धर्मपत्नी हरबाई ओझा के साथ थाने में शिकायत दर्ज न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है की पीड़िता नन्नूलाल ओझा के 02 बेटे है। नन्नूलाल ओझा के छोटा बेटा पप्पू ओझा मेहनत मजदूरी करके घर चलाता है साथ ही माता-पिता माता-पिता माता-पिता नन्नूलाल एंव हरबाई की देखभाल करता है जबकि बड़ा बेटा कुछ नरेन्द्र ओझा कुछ काम नही करता है इसलिए नन्नूलाल ओझा ने अपने छोटे बेटे पप्पू की 25 जनवरी की शादी करा दी जबकि बड़े बेटे की नही कराई जिससे उनका बड़ा बेटा नाराज रहने लगा। शादी न होने से नाराज चल रहे बेटे ने अपने माता-पिता को लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।