
बलौदाबाजार। जिले मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक एंव बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई है। दोनों बाइक से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात तेज वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पलारी थाना क्षेत्र मे एक वाहन की टक्कर से जीजा-साले की मौत हो गई है। बताया जाता है की नरेंद्र यादव एंव सुनील कुमार दोनों रिश्ते मे जीजा-साला है दोनों एक बाइक से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे जब वह गिर्रा एंव कुसमी गाव की बीच पहुचे उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक चालक जीजा-साले की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।