न्यूज
नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने की आत्महत्या।

राजस्थान। राजस्थान के कोटा मे नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 20 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी सुमित एक साल से कोटा के कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रह रहा था। रविवार की शाम सुमित के परिजनो ने हॉस्टल वार्डन को फोन किया और बताया कि कई बार कॉल करने पर भी सुमित का कोई जवाब नहीं मिला रहा है। तब वॉर्डन ने सुमित के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसपर वॉर्डन ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सुमित फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।