न्यूज
बंधा मे डूबने से एक युवक की मौत।
सिंगरौली। जिले के कुंदवार चौकी क्षेत्र मे बांध मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ बैगा पिता लल्लू बैगा निवासी खैराखुट अपने ससुराल कुंदवार ग़या हुआ था जहाँ वह बंधा की तरफ ग़या हुआ था तभी वह उसका पैर फिसल ग़या जिससे वह पानी मे डूब ग़या जिससे उसकी मौत हो गई सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।