नेशनल न्यूजन्यूजसुर्खियों में ..

सिर्फ 14 दिनों में आंखों की रौशनी वापस आ सकती है?

फेसबुक पर जारी एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया जा रहा है की फेसबुक पर जारी एक वीडियो पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 14 दिनों में आंखों की रौशनी वापस आ सकती है। यहां आंखों की रौशनी वापस आने का अर्थ अंधेपन का इलाज है।

भारत में नजर से जुड़ी समस्याएंएक बड़ी स्वास्थ्य चिंता हैं। हाल के आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 4.95 मिलियन लोग अंधे हैं और 70 मिलियन लोग किसी ना किसी तरह की नजर की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अंधापन के कारणों पर ध्यान देना भी आवश्यक है। डॉ. नवीन गुप्ता, डीएनबी का कहना है की  ”आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा’ और ‘दृष्टि में सुधार कर सकता है’ के बीच अंतर है। ज्यादातर लोग इन दोनों के बीच भ्रमित हो जाते हैं। बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है, जो उम्र से संबंधित मैक्यूलर डीजनरेशन (एएमडी) या मोतियाबिंद जैसी आंखों की कुछ बीमारियों को कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन आंखों की रौशनी बढ़ाने का मतलब है कि चश्मे का नंबर कम किया जा सकता है, तो इसका कोई संबंध नहीं है।”  बिल्कुल नहीं क्योंकि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है, जिस तकनीक को Deep Fake कहा जाता है। इस वीडियो में जाने-माने न्यूज एंकर रजत शर्मा और नेत्र रोग विशेषज्ञ राहिल चौधरी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है

रजक वर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है की आजकल नकली दवाईयां बेचने वाले मेरे कई fake videos पोस्ट करते हैं. ये DeepFake हैं, फ़र्ज़ी हैं ये लोग मेरे video use करते हैं, उन पर AI से मेरी जैसी आवाज़ लगाते हैं, पर वो आवाज़ मेरी नहीं है. मैं कोई दवाई नहीं बेचता।  किसी Diabetes की दवा को किसी Weight Loss की दवा को,  किसी घुटनों के दर्द की दवा को promote नहीं करता. ये सारे वीडियो झूठे हैं। इन पर विश्वास न करें. मैंने Cyber Crime Cell में शिकायतें की हैं, पुलिस complaints की है, High Court में केस file किया है। एक वीडियो हटवाते हैं, तो दूसरा आ जाता है. कभी अमिताभ बच्चन के साथ, तो कभी डॉ नरेश त्रेहन के साथ. ये सारे  fake हैं, फर्ज़ी हैं इनको expose करने में मुझे आपकी मदद चाहिए. आपको कहीं ऐसे फ़र्ज़ी वीडियो दिखाई दें, तो मुझे 9350593505 पर फौरन inform करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button