नेशनल न्यूजन्यूज
अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी,एक छात्र की मौत।

असम। दीमा हसाओ जिले में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक छात्र की मौत हो गई है जबकि हादसे मे कई छात्र घायल हो गये है। घायल बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक छात्र की मौत हो गई है। बताया जाता है की स्कूली बच्चो से भरी स्कूल वैन उमरंगसो थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र दलिमर रोंगहांगपी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची ‘‘आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और पुलिस ने घायल छात्रो को उपचार के लिए होजाई के हाम अस्पताल भेजवाया एंव जांच मे जुट गई है।