नेशनल न्यूजन्यूजसुर्खियों में ..
सिंगरौली मे कोल वाहन की चपेट मे आने से दो लोगो की मौत,गुस्साये ग्रामीणो ने कंपनी के बसो मे लगाई आग।

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया मे कोयला से लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट मे आने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। गुस्साये ग्रामीणो ने चक्का जामकर बसो एंव डंफरो मे आग लगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया मे कोयला से लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट मे आने से बाइक सवार राम सागर प्रजापति पिता महादेव प्रजापति उम्र 40 निवासी ग्राम सुहिरा एंव रामलालू यादव पिता राम चरित्र यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिया की मौत हो गई है। घटना के बास गुस्साये ग्रामीणो ने एनर्जिन कंपनी की 05 शिफ्ट बसो एंव 03 डंफरो मे आग लगा दी। मौके पर पहुचे जिले के पुलिस अधीक्षक एंव प्रभारी कलेक्टर सहित कई थानो की पुलिस किसी तरह स्थिति सँभाला।
देखे कैसे हुआ हादसा-
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली