उतर प्रदेशन्यूज
शादी में डांस करते समय युवक को आया हार्ट अटैक,हुई मौत।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले मे दोस्त की शादी में शामिल होने आये एक युवक को डांस करते समय हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की शादी में शामिल होने आये एक युवक को डांस करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है की हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अपने दोस्त अंकित की शादी में आया हुआ था। अनुज अपने तीन दोस्तों के साथ अंकित की शादी में शामिल होने हसनगंज आया था। शादी के कार्यक्रम में अगवानी के दौरान अनुज अचानक डांस करते हुए गिर पड़ा। आनन-फानन मे अनुज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अनुज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।