महिलाओं ने लोन का किश्त न जमा करने के लिए अपने जिंदा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक में जमा की,मामला दर्ज।

गोरखपुर। जिले के गोला थाना क्षेत्र मे महिलाओं ने लोन का किश्त न जमा करने के लिए अपने जिंदा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक में जमा कर दी है। पुलिस ने उक्त मामले मे महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र मे महिलाओं ने लोन का किश्त न जमा करने के लिए अपने जिंदा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक में जमा कर दी है। दरअसल कस्बा स्थित भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड 100% सब्सिडीयरी इंडसइंड बैंक ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में महिलाओं का समूह बनाकर सेल्फ एंप्लॉयमेंट और आय सृजन के लिए लोन देता है। साथ ही लोन का आसान किश्तों में संग्रह करता है। पॉलिसी के अनुसार यदि पति की मृत्यु हो जाती है तो बचा हुआ किश्त भी माफ हो जाता है। ऐसे में कुछ महिलाओं ने समूह बनाकर लोन ले लिया। फिर किश्त जमा न करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर डेथ पे एमाउंट भी हड़प लिया। पुलिस ने उक्त मामले मे महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।