छत्तीसगढ़
नदी पार करते समय चाचा-भतीजे पानी के तेज बहाव मे बहे।
बलरामपुर। जिले मे नदी पार करते समय चाचा-भतीजा पानी के तेज बहाव मे बह गये है। मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पस्ता थाना क्षेत्र की चिलमा गांव निवासी चाचा-भतीजा पानी के तेज बहाव मे बह गये है। लालसाय उम्र 50 वर्ष अपने भतीजे प्रभु उम्र 39 वर्ष के साथ किसी काम से पस्ता गया हुआ था। वापस लौटते समय जब दोनों नदी पार कर रहे थे लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों पानी मे बह गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश मे जुट गई है अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नही लगा है।